हरियाणा, अंबाला : एटीएम से रुपये निकाल रहे व्यक्ति का शातिर ठग ने डेबिट कार्ड बदल दिया। धोखे से उसके खाते से तीन बार में 35 हजार रुपये निकाल लिए। नारायणगढ़ पुलिस को दी शिकायत में राजेश कुमार ने बताया कि वह गांव चांद सौली अंबाला का निवासी है और 28 नंवबर की दोपहर को वह अंबाला रोड स्थित एटीएम से रुपये निकलवाने के लिए आया था। पीड़ित के अनुसार उसके बैंक खाते में 40 हजार रुपये थे। जब वह एटीएम के केबिन में पहुंचा तो उसके पीछे लंबी लाइन थी। इसके बाद उसने पांच हजार रुपये निकाले ही थे, तभी पीछे युवक ने उसका कार्ड मशीन से निकाला और बदल दिया और दूसरा कार्ड पकड़ा दिया। इसके बाद उसने बदले हुए कार्ड को जेब में रख लिया। इस बात का उसे पता नहीं लगा। इसके थोड़ी देर बाद वह अपने घर पहुंच गया। तभी उसके मोबाइल पर रुपये निकलने का मैसेज आया, जब उसने मैसेज चेक किया तो उसके खाते से 10 हजार रुपये निकले थे। इसके थोड़ी देर बाद ही उसे एक मेसेज 10 हजार रुपये निकालने का आया। इसके बाद शातिर ठग ने जो बैलेंस 15 हजार रुपये का था वह भी उसने पेट्रोल पंप से निकलवा लिए यह देख पीड़ित तुरंत बैंक पहुंचा और वहां जाकर अपना अकांउट चेक करवाया तो बैंक से उसे पता चला कि उसके अकाउंट से रुपये निकल चुके है और उसका बैंक अकाउंट खाली हो चुका था।
भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त
मणिपुर, इंफाल : राज्य में सुरक्षा बलों ने पहाड़ी और घाटी जिलों के सीमांत और संवेदनशील इलाकों में अपने लगातार...
Read more