हरियाणा, चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 26 दिसंबर से बुलाने को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने मंजूरी दे दी है। सत्र की कार्यवाही दोपहर दो बजे से शुरू होगी। राज्यपाल की अनुमति के बाद विधानसभा सचिवालय ने सत्र की अधिसूचना जारी कर दी है। सभी विभागों को अधिसूचना की प्रति भेजकर सत्र के आयोजन के बारे में अवगत करवा दिया गया है। सत्र से पहले हरियाणा मंत्रिमंडल की एक और बैठक होगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 14 दिसंबर सुबह 11 बजे हरियाणा सिविल सचिवालय के चौथी मंजिल स्थित मुख्य सभागार में मंत्री परिषद की बैठक बुलाई है। अभी पहली दिसंबर को भी मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल के साथ बैठक कर अनेक अहम निर्णय लिए थे। 14 को होने वाली बैठक पर सबकी निगाहें टिक गई हैं कि सरकार उसमें कौन से बड़े निर्णय लेने वाली है। प्रदेश में लंबे समय बाद इतने कम अंतराल में मंत्रिमंडल की बैठकें होंगी। पहली दिसंबर की बैठक में 22 दिसंबर से शीतकालीन सत्र बुलाने का फैसला लिया गया था। 22-23 और 26 दिसंबर को तीन दिन सत्र की कार्यवाही चलनी थी, लेकिन कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों हरियाणा में होने के कारण नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल और स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता से तारीखों में बदलाव का आग्रह किया। उनके अनुरोध को मानते हुए अब 26 दिसंबर से सत्र की कार्यवाही शुरू होगी। सत्र की अवधि पर अंतिम मुहर अभी लगनी है। कार्य सलाहकार समिति की बैठक में इस पर निर्णय होगा।
पुलिस ने किया साइबर अपराध का खुलासा
अरुणाचल प्रदेश, नाहरलागुन : अरुणाचल प्रदेश की नाहरलागुन पुलिस ने एक साइबर अपराध का खुलासा किया है, जिसमें एक स्थानीय...
Read more