हरियाणा, करनाल : उत्तर प्रदेश के शामली में विशेष पुलिस बल (एसटीएफ) ने चार बदमाशों को मुठभेड़ में मार दिया। इनमें एक बदमाश करनाल के मधुबन की अशोक विहार कॉलोनी का रहने वाला था। उसके पिता हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे। 2017 में उसके पिता की बीमारी के कारण मौत हो गई थी। वह मधुबन पुलिस अकादमी में ही तैनात थे। फिलहाल बदमाश सतीश अपनी दो बेटियों व मां के साथ रह रहा था। वह मूल रूप से सोनीपत के गांव शेखपुरा का रहने वाला था। 2015 में वह करनाल आए थे। सतीश की दो बेटियां 11वीं व 12वीं कक्षा में पढ़ती हैं। परिजनों का कहना है कि सतीश घर आता जाता था। सतीश की पत्नी की भी मौत हो चुकी है। सतीश के क्रिमिनल रिकॉर्ड के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है। कल देर रात करीब दो बजे शामली एसटीएफ को चार बदमाशों की सूचना मिली। तो टीम ने मौके पर जाकर बदमाशों को घेर लिया। इसके बाद बदमाशों ने एसटीएफ टीम पर गोलियां दागनी शुरू कर दी। इसके बाद एसटीएफ ने भी बदमाशों पर गोलियां चलाई। इस दौरान एसटीएफ टीम के इंस्पेक्टर सुनील को पेट में गोली लगी। इसके बाद एसटीएफ टीम ने चारों बदमाशों को निशाने पर ले लिया और उन्हें ढेर कर दिया।
रिश्वत लेते तीन गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश, कुल्लू : विजिलेंस ने कुल्लू में खाद्य सुरक्षा विभाग के कार्यालय में दबिश देकर सहायक आयुक्त व खाद्य...
Read more