हरियाणा, शाहाबाद : भारतीय किसान यूनियन चढूनी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश बैंस ने कहा कि सरकार किसानों के खिलाफ रेलवे से संबंधित दर्ज मुकदमे वापस ले। अन्यथा किसान आंदोलन के दो वर्ष पूरे होने पर 24 नवंबर को मोहड़ा मंडी में एकत्रित होकर किसान रेलवे लाइन जाम करेंगे। उन्होंने बताया कि 24 नवंबर को दीनबंधु सर छोटू राम जयंती पर एक विशाल जनसभा अनाज मंडी मोहड़ा जिला अंबाला में आयोजित की जाएगी, जहां से एकबार फिर आंदोलन का बिगुल फूंका जाएगा। उन्होंने कहा कि यहीं से पहले भी किसान आंदोलन की शुरुआत हुई थी। जनसभा में भारतीय किसान यूनियन चढूनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी मुख्यातिथि के रूप में शामिल होंगे। इसमें सरकार की वादा खिलाफी को लेकर कोई बड़ा निर्णय लिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि अकेले हरियाणा में ही रेलवे की ओर से 12 एफआईआर दर्ज है, जिस पर केंद्र सरकार ने रेलवे विभाग को वापस लेने का अभी तक कोई निर्देश नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सारे केस वापस लेने का लिखित वादा किया था, जबकि रेलवे के कई मामलों के किसानों के पास निरंतर समन आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि किसान आंदोलन के 25 नवंबर को दो वर्ष पूरे हो रहे हैं। इसी दिन दो वर्ष पूर्व मोहड़ा मंडी से ही आंदोलन में दिल्ली कूच करते समय बैरिकेड तोड़ने की शुरुआत हुई थी।
बैठकों में अब नहीं होगा अधिकारियों के पदनामों का उल्लेख
हिमाचल प्रदेश, शिमला : हिमाचल प्रदेश के विभिन्न विभागों की बैठकों की कार्यवाही में अब अधिकारियों के नाम या पदनामों...
Read more