हिमाचल प्रदेश, शिमला : हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की मतगणना के बाद की स्थिति को संभालने के लिए कांग्रेस ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिया है। हुड्डा प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला के साथ शिमला पहुंचेंगे। उधर, चारों संसदीय क्षेत्रों में पार्टी के सह प्रभारियों ने प्रत्याशियों और बूथ एजेंटों के साथ बैठक कर मतगणना को लेकर रणनीति बनाई। कांग्रेस हाईकमान ने प्रदेश में कांटे की टक्कर की संभावना को देखते हुए मजबूत घेराबंदी कर दी है। सभी विधानसभा क्षेत्रों में सूक्ष्म पर्यवेक्षक नियुक्त करने के बाद संसदीय क्षेत्रवार सह प्रभारियों को भी नियुक्त कर दिया है। संजय दत्त को कांगड़ा, गुरकीरत सिंह कोटली को हमीरपुर, तेजेंद्र पाल सिंह बिट्टू को शिमला और ताकिब आलम व दीपक बज्ज को मंडी संसदीय सीट का जिम्मा सौंपा गया है। उधर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री व हिमाचल चुनाव के पर्यवेक्षक भूपेश बघेल के भी वीरवार को हिमाचल पहुंचने के आसार हैं। हालांकि इनका दौरा चुनाव नतीजों पर निर्भर करेगा। सह पर्यवेक्षक सचिन पायलट के भी हिमाचल आने की संभावना है।
पुलिस ने किया साइबर अपराध का खुलासा
अरुणाचल प्रदेश, नाहरलागुन : अरुणाचल प्रदेश की नाहरलागुन पुलिस ने एक साइबर अपराध का खुलासा किया है, जिसमें एक स्थानीय...
Read more