हिमाचल प्रदेश, शिमला : हिमाचल प्रदेश में आज तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप सवेरे 5.17 बजे आया। भूकंप चंबा जिले में महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 आंकी गई है। हालांकि भूकंप की तीव्रता कम होने के चलते किसी भी तरह के जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। लोग डर से घर से बाहर निकलने लगे। भूकंप का केंद्र धर्मशाला से करीब 22 किमी पूरब में था। उधर उत्तराखंड में भी गुरुवार-शुक्रवार की रात 2.12 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टम पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.9 मापी गई। भूकंप का केंद्र 240 किमी दूर था। हालांकि झटका तीव्र नहीं था, लेकिन डर है कि जोशीमठ की धंसती जमीन को यह झटके कहीं और अधिक नुकसान न पहुंचा दें। हालांकि राहत की बात इतनी है कि फिलहाल इस भूकंप की वजह से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। गौरतलब है कि सिस्मिक जोन 5 यानी भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील या सबसे खतरनाक जोन में उत्तराखंड के 5 जिले आते हैं। ये जिले रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली और उत्तरकाशी हैं। वहीं, सिस्मिक जोन 4 में ऊधमसिंहनगर, नैनीताल, चंपावत, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल और अल्मोड़ा जिला शामिल है। इसी से अंदाजा लग जाता है कि उत्तराखंड के पहाड़ों में होने वाली हर हलचल कितनी खतरनाक साबित हो सकती है।
वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ महंगा
नई दिल्ली : तेल विपणन कंपनियों ने पिछले सितंबर की तरह इस बार भी 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस...
Read more