हिमाचल प्रदेश, कुल्लू : प्रदेश को जुलाई के मध्य तक 10 ड्रोन मिलेंगे। इनकी मदद से सात जिलों में कृषि-बागवानी के काम किए जाएंगे। ड्रोन का उपयोग खासकर बगीचों में दवाओं, खाद और कीटनाशकों का छिड़काव करने के लिए किया जाएगा। इफको ने तरल नैनो डीएपी खाद के बाद अब किसानों-बागवानों को राहत देने की दिशा में एक और पहल की है। सात जिलों में कांगड़ा, शिमला और ऊना को दो-दो, कुल्लू, सोलन और सिरमौर को एक-एक ड्रोन इफको की तरफ से उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके चलते किसान-बागवान कम लागत में अधिक पैदावार से मुनाफा कमा सकेंगे। प्रदेश के जिलों को इफको की ओर से दिए जाने वाले इन ड्रोन का संचालन समितियां करेंगी, जो इफको में पंजीकृत हैं। इन समितियों को ड्रोन 50,000 रुपये रिफंड (धन वापसी) शर्त के साथ उपलब्ध करवाया जाएगा। पांच साल के भीतर जो समिति शर्तों को पूरा करते हुए अपना लक्ष्य तय करेंगी। उसे यह सिक्योरिटी राशि वापस कर दी जाएगी। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में कृषि-बागवानी के कार्यों में भी ड्रोन की भूमिका लगातार बढ़ रही है। समय की मांग को देखते हुए अब किसान-बागवान भी ड्रोन की मदद से कृषि-बागवानी कार्य करेंगे। ड्रोन की सहायता से 15 मिनट में पांच बीघा भूमि पर दवाओं और खाद का छिड़काव किया जा सकेगा। इस काम को पंप से करने में 10-12 घंटे का समय लग जाता है। इससे समय की बचत के साथ खर्चा भी कम होगा।
भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त
मणिपुर, इंफाल : राज्य में सुरक्षा बलों ने पहाड़ी और घाटी जिलों के सीमांत और संवेदनशील इलाकों में अपने लगातार...
Read more