प्रदेश, कुल्लू : सोशल मीडिया पर फेक न्यूज, तथ्यहीन और गलत सूचनाएं का प्रसार करने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सोशल मीडिया भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की श्रेणी में आता है और इस पर प्रसारित हो रही सामग्री पर जिला स्तर पर गठित मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति (एमसीएमसी) 24 घंटे कड़ी नजर रखी जा रही है। यह बात जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने कही।उन्होंने कहा कि यदि सोशल मीडिया पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित कोई सामग्री पाई जाती है, तो इसे प्रसारित करने वाले व्यक्ति के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाने के लिए जिला में सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। साथ ही राजनीतिक दलों व उम्मीदवारों के चुनावी व्यय पर भी कड़ी नजर रखी जा रही हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वे किसी भी तरह की भ्रामक सामग्री अपने सोशल मीडिया अकाउंट से प्रसारित या प्रचारित न करेंद्य। राजनीतिक दलों एवं उम्मीदवारों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कोई भी राजनीतिक विज्ञापन इत्यादि जारी करने से पहले मीडिया प्रमाणन एवं अनुश्रवण समिति से पूर्व अनुमति व (सर्टिफिकेशन) प्रमाणन आवश्यक है।
असम विधानसभा का बजट 17 फरवरी से
असम, गुवाहाटी : असम विधानसभा का इस वर्ष का बजट सत्र 17 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। राज्यपाल...
Read more