हिमाचल प्रदेश, शिमला : लोकसभा चुनाव के लिए भरे गए 11 और विधानसभा उपचुनाव के तीन नामांकन रद्द हुए हैं। संसदीय क्षेत्रों में 80 नामांकन पत्रों की छंटनी के बाद अब 40 और विधानसभा उपचुनाव में 35 नामांकनों में से 25 उम्मीदवारों के नामांकन सही पाए गए। 51 प्रत्याशियों ने लोकसभा क्षेत्रों के लिए 80 नामांकन भरे थे, जबकि उपचुनाव के लिए 33 उम्मीदवारों ने 35 नामांकन भरे थे। संसदीय क्षेत्र कांगड़ा में कुल 23 नामांकनों में से छंटनी के बाद 11 नामांकन, मंडी में 22 में से 10, हमीरपुर में 20 में से 12 तथा शिमला में कुल 15 में से 7 नामांकन सही पाए गए। वहीं कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विजय कुमार, कांग्रेस के आशीष बुटेल ने कवरिंग प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भरा था, वह रद्द हुआ है।निर्दलीय उम्मीदवार संजय कुमार राणा का भी नामांकन रद्द हो गया। मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के सुंदर सिंह ठाकुर और भाजपा के गोविंद सिंह ठाकुर के बतौर कवरिंग प्रत्याशी और निर्दलीय उम्मीदवार लायक राम नेगी और सुख राम के नामांकन रद्द हुए हैं। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में बसपा के रत्न चंद कटोच, कांग्रेस की अंजना देवी, भाजपा के वीरेंद्र कंवर के नामांकन रद्द हुए हैं। ये सभी कवरिंग उम्मीदवार थे। इसी प्रकार शिमला संसदीय क्षेत्र में भाजपा की कवरिंग प्रत्याशी रीना कश्यप का नामांकन रद्द किया गया। वहीं छह विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव में 33 उम्मीदवारों के कुल 35 नामांकनों में से 25 सही पाए गए हैं। इनमें धर्मशाला, लाहौल-स्पीति में पांच-पांच, सुजानपुर में 8 उम्मीदवारों की ओर से भरे गए 9 नामांकन पत्रों में से 8, बड़सर में 3 में से 3, गगरेट में 8 में से 7 नामांकन सही पाए गए। धर्मशाला में कांग्रेस के सुरेश कुमार, लाहौल-स्पीति में कांग्रेस के अनिल कुमार और गगरेट में कांग्रेस की रेणु कालिया के नामांकन रद्द किए गए। ये सभी कवरिंग प्रत्याशी थे। सुजानपुर व बड़सर में सभी नामांकन सही पाए गए। अब 17 मई को नामांकन वापस लिए जाएंगे। उसी दिन पूरी तरह स्थिति साफ हो जाएगी कि चुनावी मैदान में कितने प्रत्याशी रह गए हैं।
वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ महंगा
नई दिल्ली : तेल विपणन कंपनियों ने पिछले सितंबर की तरह इस बार भी 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस...
Read more