हिमाचल प्रदेश, शिमला : हिमाचल प्रदेश के चंबा में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.1 आंकी गई। इसका केंद्र जमीन के अंदर पांच किलोमीटर की गहराई पर था। भूकंप आधी रात करीब 12:10 बजे आया है। हालांकि तीव्रता कम होने के चलते किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। गौरतलब है कि चंबा में इससे पहले भी हल्के भूकंप आते रहे हैं। हिमाचल भूकंप की दृष्टि से सिस्मिक जोन चार और पांच में आता है। कांगड़ा, चंबा, लाहौल, कुल्लू और मंडी भूकंप की दृष्टि से सबसे अति संवेदनशील क्षेत्र हैं। ये क्षेत्र सिस्मिक जोन पांच में आते हैं, जबकि प्रदेश के अन्य क्षेत्र जोन चार के तहत आते हैं। यहां उम्मीद करना प्रासंगिक होगा कि कांगड़ा में 4 अप्रैल 1905 की सुबह आए 7.8 की तीव्रता वाले भूकंप में 20 हजार से ज्यादा इंसानी जानें चली गई थीं। भूकंप से एक लाख के करीब इमारतें तहस-नहस हो गई थीं, जबकि 53 हजार से ज्यादा मवेशी भी भूकंप की भेंट चढ़ गए थे।
79.23 प्रतिशत मतदान
असम, गुवाहाटी : असम में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 79.23 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। एक अधिकारी ने...
Read more