हिमाचल, शिमला : हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के सातवें दिन आज भी सदन में खूब हंगामा हुआ। भाजपा विधायकों ने जनमंच योजना को बंद करने के विरोध में जाकर जमकर नारेबाजी की। भारी शोर-शराबे के बीच विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने कार्यवाही स्थगित कर दी। विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान मंडी सदर से भाजपा विधायक अनिल शर्मा ने फ्री की घोषणाओं पर कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों की सरकारों को कोसा। उन्होंने कहा कि ऐसा करके हम प्रदेश को किस दिशा की ओर ले जा रहे है। पहले 125 मिनट फ्री बिजली और गांव में मुफ्त पानी देने की घोषणा की गई। अब कांग्रेस ने सत्ता पाने के लिए 300 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा की। बिजली बोर्ड को पहले 600 करोड़ रुपए सब्सिडी के देने पड़ते थे। अब 300 यूनिट बिजली फ्री करने के बाद बोर्ड 1600 करोड़ देने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि फ्री की घोषणा करके हम केजरीवाल की दौड़ में लग गए हैं। इससे पहले विधानसभा के बजट सत्र में आज सत्तापक्ष और विपक्ष में कानून व्यवस्था को लेकर तीखी नोकझोंक हुई। भाजपा विधायक त्रिलोक जमवाल ने बीते दिनों बिलासपुर में दिनदहाड़े गाड़ी में बैठे एक व्यक्ति को मारने के प्रयास पर कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि जब यह घटना घटी तो सरकार ने तुरंत एक्शन क्यों नहीं लिया? जमवाल ने कहा कि जब सरकार बनी तो 4 दिन के बाद अडाणी ग्रुप और ट्रक ऑपरेटरों के बीच विवाद शुरू हो गया। इस दौरान कंपनी के महाप्रबंधक अपनी कार में कहीं जा रहे थे, उनकी गाड़ी को रोका गया और उन पर स्याही फैंकी गई।इसका जवाब देते मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जिस पिस्तौल का जिक्र किया, वह खिलौना था। इस मामले में धारा 506 के तहत मामला दर्ज हुआ है और मामले की छानबीन की जा रही है। मुख्यमंत्री ने सदन में इस पूरी घटना का विवरण दिया।
वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ महंगा
नई दिल्ली : तेल विपणन कंपनियों ने पिछले सितंबर की तरह इस बार भी 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस...
Read more