असम, गुवाहाटी : असम, मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने आज गुवाहाटी के एक पांच सितारा होटल में आयोजित एक शानदार समारोह में डूरंड कप की तीन ट्रॉफियों डूरंड कप, शिमला ट्रॉफी और प्रेसिडेंट्स कप का अनावरण किया। 134 साल पुराने प्रतिष्ठित डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट की मेजबानी पहली बार असम में 17 अगस्त से 4 सितंबर तक की जाएगी। पांच निर्धारित शहरों की यात्रा करने वाली ट्रॉफी का पहला पड़ाव गुवाहाटी ही है एवं इसी शहर के इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में ग्रुप डी के 10 मैच भी खेले जाएंगें। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने असम में टूर्नामेंट के लिए मैचों के आयोजन को राज्य के लोगों के लिए एक ऐतिहासिक घटना बताया। मुख्यमंत्री ने टूर्नामेंट के संरक्षक होने के लिए सशस्त्र बलों की सराहना करते हुए कहा कि डूरंड कप का 131वां संस्करण इस मायने में विशेष है कि इंडियन सुपर लीग की 11 सहित 20 टीमें इसमें भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि फुटबॉल सिर्फ एक खेल नहीं है बल्कि असम के लोगों के लिए एक भावना है। सरकार प्रतिभाओं का पोषण कर रही है ताकि आने वाले दिनों में देश एक खेल महाशक्ति बन सके। कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए पूर्वी कमान मुख्यालय के चीफ ऑफ स्टाफ एवं डूरंड समिति के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल के.के. रेप्सवाल ने कहा कि यह राज्य में फुटबॉल के प्रति प्यार को बढ़ाने और युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करेगा। उन्होंने कहा कि असम सरकार का सहयोग अभूतपूर्व रहा है और हमें विश्वास है कि यह राज्य में खेल के लिए एक नई शुरुआत करेगा। आज के कार्यक्रम में मुख्य सचिव जिष्णु बरुआ, जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (101 क्षेत्र) लेफ्टिनेंट जनरल केसी पंचनाथन और सशस्त्र बलों और सरकार के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
अब हम करेंगे 2029 के चुनाव की तैयारी : मुकेश सहनी
अब हम करेंगे 2029 के चुनाव की तैयारी : मुकेश सहनी बिहार, पटना : बिहार चुनाव में महागठबंधन की हार...
Read more






