असम, गुवाहाटी: असम की पहली महिला वित्त मंत्री अजंता नेउग कल 2021-22 अपना पहला बजट पेश करेंगी। असम विधानसभा का बजट सत्र 12 जुलाई से चल रहा है। राज्य में डॉ. हिमंत विश्व शर्मा की अगुवाई में बनी भाजपा सरकार का यह पहला बजट होगा।
गौरतलब है कि इससे पूर्व मंत्री ने बयान दिया था कि उनका बजट आम आदमी की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है तथा इसके दूरगामी परिणाम होंगे। मालूम हो कि 2001 से 2016 तक तरुण गोगोई के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में मंत्री रही अजंता ने पिछले साल कांग्रेस छोड़ी और 29 दिसंबर को भाजपा का दामन थाम लिया।
उनके पास वित्त विभाग के अलावा समाज कल्याण विभाग की भी जिम्मेदारी है।