गुवाहाटी। राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने आज अपने सभी कैबिनेट सहयोगियों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल से मिलने गए। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेता आपस में बड़े ही आत्मीयता के साथ मिले। दोनों ने एक दूसरे का अभिवादन किया।
वर्तमान मुख्यमंत्री ने निवर्तमान मुख्यमंत्री से उनका आशीर्वाद और मार्गदर्शन मांगा। इस मुलाकात के बारे में अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर हिमंत ने लिखा कि वह हमेशा की तरह उदार थे। उन्होंने हमें अमूल्य सुझाव दिए और हमें शानदार नाश्ता भी करवाया। उनसे मिलना हमेशा ही बड़े भाई से मिलने जैसा एहसास कराता है।
उधर सोनोवाल ने भी इस मुलाकात का जिक्र अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर किया। उन्होंने लिखा कि एक बार फिर हिमंत को मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने पर बधाई दी। उन्हें पूरा विश्वास है कि नई सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में शुरू की गई विकास की कहानी को आगे बढ़ाएगी।