नई दिल्ली : देश पर मौजूदा खतरे के परिदृश्य और उभरती सुरक्षा चुनौतियों की समीक्षा के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने आज एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की। यह जानकारी गृह मंत्रालय ने दी। गृह मंत्रालय ने कहा कि बैठक में केंद्रीय खुफिया एजेंसियों, सीएपीएफ, सशस्त्र बलों के खुफिया विंग, राजस्व और वित्तीय खुफिया एजेंसियों के प्रमुखों ने भाग लिया।
राज्यों ओर केंद्र शासित प्रदेशों के डीजीपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शामिल हुए। इस मौके पर आतंकवाद और वैश्विक आतंकी समूहों के निरंतर खतरों, नार्को आतंकवाद, संगठित अपराध-आतंकवादी गठजोड़, साइबर स्पेस के अवैध उपयोग पर प्रकाश डालते हुए गृह मंत्री ने सुरक्षा चुनौतियों का मुकाबला करने में केंद्रीय और राज्य सुरक्षा एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय और तालमेल की आवश्यकता पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि इन सभी चुनौतियों से विभिन्न एजेंसियां अलग-अलग निपटने की कोशिश कर रही हैं। लेकिन केवल एक एजेंसी के प्रयास से यह संभव नहीं है। इसके लिए सभी केंद्रीय और राज्यों की एजेंसियों को एकजुट होकर काम करना होगा। उन्होंने एजेंसियों के बीच तेजी से सूचनाओं के आदान-प्रदान और उन सूचनाओं के आधार पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित कराने की जरूरत बताई।