तेलंगाना, हैदराबाद : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव केसीआर ने कहा कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में अगर गैर भाजपा की सरकार बनती है तो देशभर के किसानों को मुफ्त में बिजली दी जाएगी। उन्होंने ये भी कहा है कि उनकी पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति टीआरएस अलग राज्य के आंदोलन से प्रेरणा लेकर भाजपा मुक्त भारत के नारे के तहत राष्ट्रीय राजनीति में प्रवेश करेगी। उनका कहना था कि टीआरएस पूरे देश में विकास के तेलंगाना मॉडल को लागू करने के लिए राष्ट्रीय राजनीति में प्रवेश करेगी और टीआरएस देश में लोगों के समर्थन से भारत का चेहरा बदल देगी। उन्होंने निजामाबाद में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि टीआरएस लोगों के हितों की रक्षा के लिए राष्ट्रीय राजनीति में प्रवेश करेगी। हम यहीं से इसकी शुरुआत करेंगे ताकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का बोरिया बिस्तर समेटा जा सके। उन्होंने कृषि क्षेत्र को 1.45 लाख रुपये की मुफ्त बिजली मुहैया कराने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अक्षमता पर सवाल उठाया। राव ने दावा किया कि मोदी और उनके मंत्रियों ने गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों की आड़ में 12 लाख करोड़ रुपये माफ किए। उन्होंने कहा आपने और आपके मंत्रियों ने एनपीए के जरिए कॉरपोरेट्स को 12 लाख करोड़ रुपये दिए हैं। केसीआर ने कहा कि आप किसानों को 1.45 करोड़ रुपये कैसे नहीं दे पा रहे हैं।
प्रेस गैलरी में मोबाइल फोन ले जाने पर रोक
ओडिशा, भुवनेश्वर : ओडिशा विधानसभा में प्रेस गैलरी में पत्रकारों के मोबाइल फोन ले जाने पर रोक लगा दी गई...
Read more