मणिपुर, इंफाल : मणिपुर में दो छात्रों की हत्या पर जारी हंगामे के बीच मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि दोषियों को जरूर पकड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही सबकुछ ठीक हो जाएगा। मालूम हो कि इस मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) कर रही है और जांच के लिए सीबीआई के विशेष निदेशक अजय भटनागर इंफाल पहुंच चुके हैं।मणिपुर हिंसा में सीबीआई ने अभी तक 11 मामले दर्ज किए हैं, जिनमें दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने और उनसे सामूहिक दुष्कर्म का मामला भी शामिल है। दो युवक बीती जुलाई में लापता हो गए थे। अब उनकी शवों की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इससे सोमवार से इंफाल में हिंसा भड़क गई और गुस्साए लोगों ने कई जगह आगजनी और तोड़फोड़ की। गुस्साई भीड़, सुरक्षाबलों से भी भिड़ गई। हालात को देखते हुए सरकार ने एक अक्तूबर तक राज्य में मोबाइल इंटरनेट को बर्खास्त कर दिया है। स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है और इंफाल घाटी के सभी जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
बापू को अर्पित की गई श्रद्धांजलि
नई दिल्ली : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 155वीं जयंती है। इस मौके पर पीएम मोदी, नेता प्रतिप्रक्ष राहुल गांधी...
Read more