असम, गुवाहाटी: असम-मिजोरम सीमा पर 26 जुलाई को हुई झड़प के बाद असम सरकार ने असम पुलिस में मामूली फेरबदल किया है। गृह एवं राजनीतिक विभाग के आयुक्त सचिव एमएस मणिवन्नान की ओर से जारी किए गए अधिसूचना में इसकी जानकारी दी गई है।
हैलाकांडी जिले की पुलिस अधीक्षक आईपीएस रमनदीप कौर को कछार जिले का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वे कछार जिले के निवर्तमान पुलिस अधीक्षक वैभव सी निंबालकर का स्थान लेंगी। वैभव को सीमा पर हुई गोलीबारी की घटना के दौरान पैर और पेट में गोली लगी थी।
फिलहाल वे अस्पताल में इलाजरत है दिन है। चिरांग जिले के पुलिस अधीक्षक आईपीएस गौरव उपाध्याय को स्थानांतरित कर हैलाकांडी जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। गुवाहाटी पुलिस कमिश्नरेट के यातायात के डीसीपी प्रणजीत बोरा का तबादला चिरांग जिले के पुलिस अधीक्षक के रूप में किया गया है।
यहां उल्लेख करना प्रासंगिक होगा कि कछार जिले के जिला उपायुक्त कीर्ति जल्ली एक कुशल जिली अधिकारी के रूप में कार्य कर रही हैं। असम मिजोरम सीमा पर हुई हिंसक झड़प के दौरान वे बाल बाल बची थी। हालांकि उन्होंने दृढ़ता के साथ वहां रहकर घायल पुलिस कर्मियों तथा वहां के लोगों का मनोबल बढ़ाया।