महाराष्ट्र, मुंबई : महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता अजित पवार पर आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने उनसे जुड़ी पांच सपत्तियों को कुर्क करने का आदेश दिया है। ये संपत्तियां 1000 करोड़ रुपए मूल्य से ज्यादा की बताई जा रही हैं। पवार के परिवार एवं उनसे जुड़ी ये संपत्तियां कई शहरों में हैं।
ये संपत्तियां दक्षिण दिल्ली एवं गोवा में बताई जा रही हैं। सूत्रों के मुताबिक उन्हें अगले 90 दिनों में साबित करना होगा कि जब्त संपत्तियां अज्ञात एवं अवैध राशि से नहीं खरीदी गई हैं। इसके अलावा जब तक जांच जारी रहेगी तब तक वे इन संपत्तियों को बेच नहीं सकते। गौरतलब है कि अजित पवार राकांपा के सुप्रीमो शरद पवार के भतीजे हैं। उन पर आरोप हैं कि उनके पास अवैध संपत्तियां हैं। केंद्रीय एजेंसियां इन आरोपों की जांच कर रही हैं।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले राकांपा नेता पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें गिरफ्तार किया है। इसके पहले ईडी देशमुख के निजी सहायक कुंदन शिंदे एवं निजी सचिव संजीव पलांदे को गिरफ्तार कर चुकी है।