नई दिल्ली: देश में कोविड की दूसरी लहर के कमजोर होने के बीच 6 राज्यों में ज्यादा मामले पाए जाने से केंद्र सरकार चिंतित है। केंद्र ने नियंत्रण और रोकथाम के उपायों के लिए 6 राज्यों में टीमें भेजीं है। जिन राज्यों में केंद्र ने टीमें भेजी हैं उसमें केरल, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और मणिपुर शामिल है।
सरकारी सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय दल स्थिति का आकलन करने के साथ संबंधित राज्य सरकारों को सार्वजनिक स्वास्थ्य गतिविधियों पर उपचारात्मक कार्रवाई का सुझाव भी देगी। रिपोर्ट की प्रति केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भी उपलब्ध कराई जाएगी। गौरतलब है कि राज्यों में भेजी गई दो सदस्यीय उच्च स्तरीय टीम में एक चिकित्सक और एक सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ शामिल हैं।
टीमें तुरंत राज्यों का दौरा करेंगी और कोविड-19 प्रबंधन के समग्र क्रियान्वयन की निगरानी करेंगी।