नई दिल्ली: वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से इस बार भी इस्लाम ध धर्मावलंबियों पवित्रा हज के लिए सऊदी अरब नहीं जा पाएंगे। सऊदी अरब की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि होने के बाद भारतीय हज समिति ने इस साल की यात्रा के लिए प्राप्त सारे आवेदन को रद्द कर दिया है।
गौरतलब है कि हर साल लगभग 20 लाख मुसलमान हज करते हैं। इस साल हज जुलाई के मध्य में शुरू होगा। केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने संवाददाताओं से कहां कि हमने हज की सारी तैयारियां कर ली थीं। सऊदी अरब ने कोविड महामारी को देखते हुए दूसरे देशों के हज यात्रियों को आने की अनुमति नहीं दी है।
इसलिए हमने सभी आवेदनों को रद्द करने का फैसला किया। यहां बताना प्रासंगिक होगा कि पिछले साल भी सऊदी अरब ने कोविड महामारी को देखते हुए दूसरे देशों से आने वाले हाजियों के लिए प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी थी।
यह दूसरी बार है कि कोई भी विदेशी मुसलमान हज के लिए मक्का नहीं जा पाएगा।