असम, गुवाहाटी: असम राज्य में कोविड-19 परिस्थितियों में हो रही सुधार को देखते हुए सरकार ने 16 अगस्त हैं से अंतर जिला आवागमन को फिर से खोलने का फैसला किया है। यह खुलासा आज स्वयं मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने की।
उन्होंने बताया कि राज्य के सभी जिलों को दिन की कर्फ्यू से मुक्त कर दिया जाएगा। अब से सभी जिलों में दुकानें 4 बजे तक खुली रहेगी तथा 5 बजे से अगले दिन सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। हालांकि कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित लखीमपुर और गोलाघाट जिलों में दोपहर 1 बजे तक दुकानें खोलने की इजाजत दी जाएगी।
उन्होंने आगे यह भी कहा कि परिस्थितियों में अगर इसी तरह सुधार रहा तो 7 अगस्त से सभी जिलों में 6 बजे तक दुकानें खोलने की इजाजत होगी और केवल रात्रि कालीन कर्फ्यू ही बरकरार रहेगी। उन्होंने यह भी कहां की 1 सितंबर से शिक्षण संस्थानों को खुले जाने को लेकर सरकार विचार विमर्श कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि स्थिति अगर सुधरता है तो दसवीं 12वीं स्नातक एवं स्नातकोर की अंतिम वर्ष की कक्षाएं 1 सितंबर से आरंभ की जाएंगी।