तिनसुकिया, असम: जहां पुरा भारत में करोना अपना विकराल रुप धारन करता जा रहा है । वही भारत सरकार भी अपनी पुरी ताकत लगा रही है ,इस करोना भाइरस को रोकने के लिए ।
तिनसुकिया पुलिस अधीक्षक वैभव निम्बालकर तिनसुकिया जिला में कई जगहो पर मास्क, सनिटीजेर वितरण के साथ साथ जागरुकता अभियान भी चला कर लोगो को जागरुक किया करते थे । तिनसुकिया जिला में निज हाथ से कई हजार मास्क वितरण करने के साथ साथ Law & Order को क़ाबू करने में सफल हुवे SP गत ढाईं महीनो के अंदर ही लोगो के बिच चर्चाओ में आ चुके थे ।

तिनसुकिया मे हुए चोरी ओर डकैती काण्ड को भी महज कुछ दिनो मे जुडे सभी खुंगखार लोगो को गिरफतार कर जेल भेज चुके थे । तिनसुकिया शहर के नौपोखरी मिलन पल्ली काली मंदिर निवासी के घर काम करमे वाली महिला, घर मे रखे जेवरात व पैसा को लुट कर भागने वाली महिला तक को कुछ ही दिनो में पकर कर जेल भेज चुके थे ।
तिनसुकिया पुलिस अधीक्षक वैभव निम्बालकर को तिनसुकिया से दुसरे जिला में स्थानांतरण (transfer) किए जाने से तिनसुकिया के जागरुक लोग, एस पी वैभव निम्बालकर की कमी को महसुस कर रहे है ।
निम्बालकर की नेतृत्व में ज़िले के काफ़ी गुंडे बदमासों को क़ाबू में लाने के साथ साथ अवैध देसी सराब (Sulai) 12000 लीटर नस्त किए गए थे ।
वैभव निम्बालकर मिलन सार व्यक्ति होने के कारण तिनसुकिया के लोग वैभव निम्बालकर को बहुत याद आ रहे है ।