हिमाचल प्रदेश, शिमला : हिमाचल प्रदेश में इस बार नवंबर में बर्फबारी के आसार नहीं हैं। मनाली और डलहौजी में कई बार सर्दियों की शुरुआत में ही बर्फबारी हो चुकी है। प्रदेश के ऊपरी इलाकों में पारा माइनस में होने के बावजूद एक सप्ताह तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। साल 1995 में नवंबर के दौरान शिमला में बर्फ गिरी थी।
उस समय 7.8 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई थी। इसके बाद से अभी तक नवंबर में बर्फबारी नहीं हुई है। साल 1992 में भी नवंबर में 4 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई थी। साल 2019 में जनवरी में 7.3 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज हुई थी। फलदार पेड़ों के बगीचों के प्रबंधन के लिए यह उचित समय है। बर्फबारी से पहले बागवानों को पेड़ों की काटछांट और अन्य कार्य निपटाने की वैज्ञानिकों ने सलाह दी है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार ऊंचाई वाले इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री अधिक और निचले इलाकों में सामान्य से 1 से 2 डिग्री नीचे दर्ज किया गया है। इनमें केलांग (-2.4), कल्पा (0.4), मनाली (3.0), भुंतर (3.5), सोलन (5.2), पालमपुर (7.5), ऊना (8.4), शिमला (9.0), धर्मशाला (9.0), नाहन (12.1) शामिल है। गौरतलब है कि सर्दियों का मजा लेने यहां आए सैलानी काफी निराश है।
उनका कहना है कि सर्दियां तो भले ही सर्दियों है, लेकिन बर्फबारी न होने की वजह से हम इसका लुफ्त नहीं उठा पा रहे हैं। उनका कहना था कि हम यहां जिस चीज का लुफ्त उठाने आए थे वे अब तक नहीं उठा पाए हैं। अगर इस महीने हैं ऐसा नहीं होता तो हमें इसके बिना ही वापस लौटना पड़ेगा।