राजस्थान, जयपुर : राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपनी पांचवी उम्मीदवार की सूची जारी कर दी है, जिसमें 15 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है।इस सूची में दो उम्मीदवारों की टिकट बदले गए हैं। भाजपा ने युवा उम्मीदवार उपेन यादव को मैदान में उतारा है, जो बेरोजगार युवाओं को एकजुट कर लड़ाई लड़ने में माहिर है। उनके अलावा कोलायत से देवी सिंह भाटी की बहू की जगह उनके पोते को मैदान में उतारा है। इसके अलावा जयपुर में वसुंधरा राजे के करीबी बाबू सिंह राठौड़, प्रहलाद गुंजल और विजय बंसल को भी पार्टी ने टिकट दिया है। पार्टी की पांचवीं सूची में हनुमानगझड से अमित चौधरी, कोलायत से अंशुमान सिंह भाटी, सरदारशहर से राजकुमार रिणवा, शाहपुरा से उपेन यादव, सिविल लाइन्स से गोपाल शर्मा, किशनपोल से चंद्रमोहन बटवाड, आदर्शनगर से रवि नय्यर, भरतपुर से विजय बंसल, राजखेरा से नीरजा अशोक शर्मा, मसूदा से अभिषेक सिंह, शेरगढ़ से बाबू सिंह राठौड़, मावली से केजी पालीवाल, पिपल्दा से प्रेमचंद गोचर, कोटा उत्तर से प्रह्लाद गुंजल, बारां अटरू (अजा) राधेश्याम बैरवा को टिकट देकर मैदान में उतारा है। मालूम हो कि राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 197 सीटों के लिए पार्टी के उम्मीदवारों का ऐलान हो चुका है। अब महज 3 सीटें बची है जिन पर उम्मीदवारों का ऐलान होना बाकी है। इसमें धौलपुर जिले की बाड़ी सीट बाड़मेर जिले की बाड़मेर और पचपदरा सीट शामिल है।
सर्दियों में तेजी से बढ़ता है स्ट्रोक का खतरा
नई दिल्ली : सर्दी का मौसम अब शुरू हो चुका है। हालांकि यह मौसम अपने साथ कई गंभीर बीमारियां भी...
Read more