जम्मू कश्मीर, श्रीनगर : नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि विधायक दल की बैठक कल होगी। जनादेश के लिए जम्मू-कश्मीर की जनता का आभार। उपराज्यपाल से जल्द मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली और हमारे बीच एक अंतर है। दिल्ली कभी पूर्ण राज्य नहीं थी और किसी ने इसे राज्य बनाने का कभी वादा नहीं किया था। जम्मू कश्मीर 2019 से पहले एक राज्य था और राज्य का दर्जा बहाल करने का वादा हमसे किया गया है। प्रधानमंत्री गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ मंत्रियों ने इसका वादा किया है और बार-बार कहा है कि जम्मू कश्मीर में तीन कदम उठाए जाएंगे परिसीमन, चुनाव और फिर राज्य का दर्जा। परिसीमन और चुनाव हो गए हैं, अब राज्य का दर्जा बाकी है। यहां सरकार बनने के बाद मुझे उम्मीद है कि कैबिनेट का पहला फैसला राज्य का दर्जा देने का प्रस्ताव पारित करना होगा और प्रस्ताव पीएम के सामने पेश किया जाएगा।