जम्मू कश्मीर, जम्मू : लद्दाख में भारतीय वायुसेना को लापता इतालवी ट्रैकर का शव मिला है। इसके साथ ही वायुसेना ने एक घायल पर्वतारोही को बचाया है। कारगिल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनायत अली चौधरी ने बताया कि 39 वर्षीय डेविड मैकेला का शव आपदा प्रतिक्रिया बल (यूटीडीआरएफ) और सेना की एक संयुक्त टीम ने चरचर ला दर्रे से बरामद किया। मैकेला से आखिरी बार 23 जुलाई को संपर्क हुआ था। वह लेह से जंगला (हिमाचल) की पैदल यात्रा पर निकले थे। अनायत चौधरी ने कहा कि संयुक्त बचाव दल कारगिल से रवाना किया गया। स्थानीय गाइड की मदद से विदेशी पर्यटक का शव खोज निकाला गया। कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव नामित अभिभावक को सौंप दिया गया है। बचाओ कर्मियों की भूमिका की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने इलाके की कठिन चुनौतियों का सामना किया। इससे पूर्व पिछले सप्ताह विदेशी नागरिक का पता लगाने के मिशन पर पांच सदस्यों के एक बचाव दल को वायुसेना ने मार्का घाटी से एयरलिफ्ट किया था। साथ ही एक अन्य बचाव अभियान में वायुसेना ने लद्दाख की जांस्कर घाटी की सबसे ऊंची चोटी 7,135 मीटर ऊंची माउंट नून के बेस कैंप से एक घायल पर्वतारोही को निकाला।
वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ महंगा
नई दिल्ली : तेल विपणन कंपनियों ने पिछले सितंबर की तरह इस बार भी 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस...
Read more