जम्मू कश्मीर : राजोरी जिले की केसरी हिल में पांच पैरा कमांडो की शहादत का बदला लेने के लिए सेना ने ऑपरेशन त्रिनेत्र चलाते हुए 24 घंटे के भीतर एक आतंकी को मार गिराया। एक अन्य आतंकी घायल हुआ है। घायल होने के बाद आतंकी भागकर किसी प्राकृतिक गुफा में छिप गया है। उसकी तलाशी के लिए व्यापक पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है। मारे गए आतंकी से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है। सेना की यह कार्रवाई रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के राजोरी दौरे से कुछ घंटे पहले ही की गई है। आतंकियों से दोबारा शुक्रवार की रात सवा एक बजे मुठभेड़ शुरू हुई थी। रातभर चली मुठभेड़ के बाद शनिवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे सेना ने एक आतंकी को ढेर कर दिया। सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि मारे गए आतंकी के कब्जे से एक एके-56 राइफल, एके-56 राइफल की 4 मैगजीन, 56 एके-56 की गोलियां, एक पिस्तौल, एक मैगजीन, तीन हैंड ग्रेनेड और एक गोला बारूद पाउच बरामद किया गया है। मारे गए आतंकी की पहचान की जा रही है। सेना के चार पैरा कमांडो की शहादत के बाद पैरा कमांडो, आरआर बटालियन, पुलिस की एसओजी और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से केसरी हिल की घेराबंदी कर बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ महंगा
नई दिल्ली : तेल विपणन कंपनियों ने पिछले सितंबर की तरह इस बार भी 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस...
Read more