जम्मू कश्मीर: जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने पूर्व मुख्य सचिव ब्रज राज शर्मा को प्रदेश का नया चुनाव आयुक्त (एसईसी) नियुक्त किया है। सामान्य प्रशासनिक विभाग के आयुक्त सचिव संजीव वर्मा की ओर से जारी आदेश के अनुसार एसईसी की नियुक् उनके कार्यभार संभालने के दिन से प्रभावी होगी और वह 65 वर्ष तक कार्यभार संभाल सकते हैं। इसके साथ ही अब राज्य में पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। पंचायती संस्थाओं का कार्यकाल दिसंबर 2023 में पूरा हो रहा है। जम्मू-कश्मीर पंचायती राज अधिनियम 1989 की धारा 36 की उपधारा (3) के प्रावधान में विशेष शक्तियों का प्रयोग करते हुए उप राज्यपाल ने बीआर शर्मा की नियुक्ति की है। आदेश में आगे कहा गया है कि शर्मा की नियुक्ति के नियम और शर्तें सरकार द्वारा बाद में अधिसूचित की जाएंगी। केके शर्मा का कार्यकाल पूरा होने के बाद 1 फरवरी से एसईसी का पद खाली चल रहा है।
युवाओं और छात्रों को नशे के खिलाफ जागृत करने पर डॉ. दिव्यज्योति सैकिया का प्रेरणादायक कार्यक्रम
असम, गुवाहाटी : असम के तिनसुकिया जिले में नशा, अंधविश्वास और कुरीतियों के खिलाफ 10 अलग-अलग स्थानों पर विद्यार्थियों एवं...
Read more