जम्मू कश्मीर, जम्मू : जम्मू के परगल में सुरक्षाबलों ने एक बड़े हमले को उस वक्त विफल कर दिया जब आतंकी सेना शिविर में घुसने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान सुरक्षाबलों ने जहां दो आतंकियों को मार गिराया वही इस हमले में तीन जवान भी शहीद हुए हैं। बताया जाता है कि राजौरी के दारहाल इलाके के परगल में सेना के शिविर पर अचानक आतंकियों ने घुसने की कोशिश की, लेकिन चौकन्ना जवानों ने गोलीबारी शुरू कर दी। आतंकियों ने भी पलटवार किया। दोनों तरफ से हुई इस गोलीबारी में दो आतंकी मारे गए हैं। इस घटना में तीन जवान शहीद हो गए हैं। घटना की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने बताया कि दारहल थाने से 6 किलोमीटर दूर दूसरी पार्टियों को भी शिविर की ओर रवाना किया गया है। इलाके में तलाशी अभियान चल रहा है।
असम में है 14 अंतर्राष्ट्रीय सीमा चौकियाँ
असम, गुवाहाटी : असम के सीमा सुरक्षा एवं विकास विभाग के मंत्री अतुल बोरा ने असम विधानसभा में बताया कि...
Read more