जम्मू कश्मीर, श्रीनगर : जम्मू में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने आज अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने इस दौरान कुछ चेतावनी गोलियां चलाईं और उस व्यक्ति को पकड़ लिया। उसके पास से कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली है। घुसपैठिए की पहचान सियालकोट निवासी मोहम्मद शबद (45) के रूप में हुई है। घुसपैठिए को उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वह सीमा पार से अरनिया सेक्टर में घुसने की कोशिश कर रहा था। गौरतलब है कि इससे पहले 25 अगस्त को बीएसएफ ने तस्करी के एक बड़े प्रयास को विफल कर दिया था। सैनिकों ने सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए से आठ किलोग्राम हेरोइन जब्त की थी। इस दौरान सुरक्षाबलों ने घुसपैठिए को गोली मारी थी और वह रेंगता हुआ पाकिस्तानी सीमा में पहुंचने में कामयाब हो गया था।
असम में है 14 अंतर्राष्ट्रीय सीमा चौकियाँ
असम, गुवाहाटी : असम के सीमा सुरक्षा एवं विकास विभाग के मंत्री अतुल बोरा ने असम विधानसभा में बताया कि...
Read more