जम्मू : प्रदेश में 9 नए डेंगू के मामले मिले, जिसमें 3 मामले जम्मू से हैं। अब तक कुल 153 डेंगू के मामलों में 66 प्रतिशत 101 जम्मू से आए हैं। शहर के सरवाल, रिहाड़ी, बख्शीनगर, भठिंडी, तालाब तिल्लो, गांधीनगर, त्रिकुटा नगर, पुराने शहर के विभिन्न इलाकों सहित अन्य क्षेत्र डेंगू से प्रभावित रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले साल आए ऑलटाइम रिकाॅर्ड मामलों में सबसे अधिक जम्मू से आए थे। इस मौसम अब तक डेंगू के चिनैनी निवासी एक महिला की जम्मू मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) में मौत हो चुकी है। इस महिला को गंभीर हालत में जीएमसी में भर्ती कराया था और गत दिनों उसी दिन उसकी मौत हो गई थी। वहीं दूसरी डेंगू के नाम पर जम्मू संभाग की निजी लेबोरेटरी में मरीजों से उगाही शुरू हो गई है। इस समय वायरल बुखार भी चल रहा है, जो 3 से 5 दिन रह रहा है। इसमें भी पीड़ित के शरीर में प्लेटलेट्स कम हो जाते हैं। मगर निजी लैब में एनएस1 एलिजा के साथ आईजीएम टेस्ट करवाए जा रहे हैं। इसमें 1500 से 2000 रुपये लिए जा रहे हैं, जबकि सरकारी अस्पतालों में दोनों टेस्ट की सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध हैं।
वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ महंगा
नई दिल्ली : तेल विपणन कंपनियों ने पिछले सितंबर की तरह इस बार भी 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस...
Read more