असम गुवाहाटी जापानी असम में पूंजी निवेश करने को इच्छुक है। इसके तहत जापानी कारोबारी गुवाहाटी के बामुनीमैदान स्थित उद्योग भवन का दौरा कर निवेश की संभावनाओं पर राज्य के उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया।
दौरे पर आए जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन (जेबीआईसी) के मुख्य प्रतिनिधि कुरिहारा (तोशी) तोशीहिको, मित्सुई एंड कंपनी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की कोलकाता शाखा के निदेशक त्सुयोशी होंडा और जेबीआईसी के वरिष्ठ अर्थशास्त्री डॉ. विनायक कांत मिश्रा ने आज उद्योग भवन में उद्योग और वाणिज्य, एआईडीसी, एआईआईडीसी, एपीडीसीएल, एएसटीईसी और एमएसएमई-डीआई के अधिकारियों के साथ बातचीत की।
बातचीत के दौरान कुरिहारा (तोशी) तोशीहिको ने कहा कि जेबीआईसी ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए भारतीय परिचालन के लिए 7.8 बिलियन अमेरिकी डालर जुटाए हैं। उन्होंने भारत-जापान द्विपक्षीय संबंधों और जिस तरह से जेबीआईसी ने केंद्र सरकार की नीतियों के साथ उनके ॠणों का सामंजस्य स्थापित किया है, उस पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि जेबीआईसी भारतीय कंपनियों और सार्वजनिक निजी उद्यमों को ॠण देने में दिलचस्पी रखता है। त्सुयोशी होंडा ने कंपनी द्वारा संचालित विभिन्न क्षेत्रों विशेष रूप से हरित ऊर्जा क्षेत्र पर एक संक्षिप्त प्रस्तुति दी।