झारखंड, रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुसीबतें बढ़ सकती हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने खनन मामले में हेमंत सोरेन को समन भेजा है। हेमंत सोरेन को कल पूछताछ के लिए बुलाया है। दरअसल ईडी को हाल ही में खनन मामले में आरोपी और हेमंत सोरेन के करीबी कहे जाने वाले पंकज मिश्रा के घर से छापे के दौरान सीएम हेमंत सोरेन की बैंक पासबुक और हस्ताक्षर की हुई चेक बुक मिली थी। गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में ईडी ने पंकज मिश्रा और अन्य के खिलाफ पीएमएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उन्होंने अवैध रूप से अपने पक्ष में बड़ी संपत्ति अर्जित की। ईडी ने छापेमारी के दौरान 37 बैंक खातें सीज किए, जिसमें 11.88 करोड़ रुपये की बड़ी राशि जब्त की गई। इसके अलावा मिश्रा और दाहू यादव से केंद्रीय एजेंसी द्वारा 5.34 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी भी जब्त की गई। ईडी ने 5 स्टोन क्रशर समेत अवैध बन्दूक और कारतूस भी बरामद किए।
बैठकों में अब नहीं होगा अधिकारियों के पदनामों का उल्लेख
हिमाचल प्रदेश, शिमला : हिमाचल प्रदेश के विभिन्न विभागों की बैठकों की कार्यवाही में अब अधिकारियों के नाम या पदनामों...
Read more