नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल किए गए नए सदस्यों के साथ आज अपने आवास पर बैठक की। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में भाजपा के संगठन महामंत्री बीएल संतोष और पार्टी महासचिव व केंद्रीय श्रम मंत्री सहित कई अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।
बताया जाता है कि बैठक में नए मंत्रियों को शुभकामनाएं दी गई। उन्हें नई जिम्मेदारी को निष्ठा एवं इमानदारी पूर्वक निभाने की नसीहत दी गई। बैठक में यह भी कहा गया कि वर्तमान सरकार की छवि को देखते हुए कामकाज में तेजी लाने की भी अपील की गई। गौरतलब है कि आज कई नए मंत्रियों ने अपना कार्यभार संभालना।
अनुराग सिंह ठाकुर, अश्विनी वैष्णव, किरेन रिजिजू, रामेश्वर तेली, सर्वानंद सोनोवाल, सहित कुछ मंत्रियों ने अपने कार्यभार संभाले।