जम्मू कश्मीर, बारामूला : उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर के तुलीबल इलाके में संदिग्ध आईईडी मिला। सोपोर पुलिस के साथ 52 आरआर और सीआरपीएफ मौके पर पहुंची। अधिकारियों के मुताबिक सोपोर के तुलीबल में सुरक्षा बलों के एक दस्ते रोड ओपनिंग पार्टी ने आतंकवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी का आज सुबह पता लगाया। आतंकवाद प्रभावित इलाकों से बलों के गुजरने के दौरान मार्ग की सुरक्षा संबंधी जांच का काम रोड ओपनिंग पार्टी करती है। अधिकारियों ने कहा कि आईईडी को निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया है। इससे पहले 19 अक्टूबर को कुपवाड़ा जिले इससे पूर्व हाल ही में बांदीपोरा इलाके में भी विस्फोटक बरामद किया गया था। सुरक्षा बलों ने बांदीपोरा रोड के अहस्टिंगो इलाके में 18 किलो आईईडी बरामद किया था। आईईडी को नष्ट करने के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया था। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए आतंकियों ने इस आईईडी विस्फोटक को प्लांट किया था, ताकि जब भारतीय जवान इस रास्ते से गुजरे तो विस्फोट किया जा सके।
बापू को अर्पित की गई श्रद्धांजलि
नई दिल्ली : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 155वीं जयंती है। इस मौके पर पीएम मोदी, नेता प्रतिप्रक्ष राहुल गांधी...
Read more