गुवाहाटी, 13 मई। राज्य में लगातार बढ़ रहे रहे कोरोना संक्रमित मामलों को देखते हुए शक्तिपीठ कामाख्या मंदिर आज से 15 दिनों के लिए बंद रखने की घोषणा की गई है।
यह कदम राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए नए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत उठाया गया है। इस एसओपी में धार्मिक स्थलों को आज से 15 दिनों के लिए बंद रखने को कहा गया है।
सरकारी दिशानिर्देशों के मद्देनजर मां कामाख्या देवालय प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है। अब अगले 15 दिनों के लिए भक्तों के लिए मंदिर का द्वार बंद रहेगा। इस दौरान कोई भी श्रद्धालु मंदिर परिसर में पूजा अर्चना करने नहीं जा सकेगा।
मां कामाख्या देवालय की ओर से भक्तों से अपील की गई है कि वे सरकार के दिशा निर्देश का पालन कर घर में ही पूजा पाठ करें।