नई दिल्ली : कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने पार्टी छोड़ दी है। उन्होंने समाजवादी पार्टी सपा के समर्थन से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया। सिब्बल कांग्रेस हाईकमान खासकर राहुल गांधी पर सवाल उठा चुके हैं। ऐसे में माना जा रहा था कि कांग्रेस उन्हें शायद ही राज्यसभा भेजे। नामांकन से पहले सिब्बल सपा दफ्तर गए थे और वे अखिलेश के साथ ही राज्यसभा पहुंचे। नामांकन दाखिल करने के बाद सिब्बल ने कहा कि वे 16 मई को ही कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं।
सिब्बल अभी उत्तर प्रदेश से कांग्रेस कोटे से सांसद हैं, लेकिन इस बार उत्तर प्रदेश में पार्टी के पास इतने ही विधायक नहीं हैं, जो उन्हें फिर से राज्यसभा भेज सकें। ऐसे में अब सपा के टिकट पर नामांकन दाखिल कर उन्होंने तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया। सिब्बल पिछले दिनों कांग्रेस के चिंतन शिविर में भी शामिल नहीं हुए। उन्होंने गांधी परिवार पर जमकर हमला बोला था। गौरतलब है कि सपा सिब्बल के अलावा डिंपल यादव और जावेद अली खान के नाम पर अपनी अंतिम मुहर लगा चुकी है। राज्यसभा की 11 सीट के लिए 24 मई से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। पार्टी अभी केवल तीन लोगों को राज्यसभा भेजने की स्थिति में है।