कर्नाटक, बेंगलुरु : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज बेंगलुरु में नारकोटिक्स ब्यूरो की क्षेत्रीय बैठक में शिरकत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समाज को नशा मुक्त करने का विजन रखा है और हम उसी पर आगे बढ़ रहे हैं। इसके खिलाफ देश के सभी विभागों, राजनेताओं को आगे आना होगा। गृह मंत्री ने कहा कि ड्रग्स के तंत्र को तीव्रता से नष्ट करने की जरूरत है। एनडीपीएस के प्रावधानों को सख्ती से लागू करने की जरूरत है। मादक पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा पर दक्षिणी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के क्षेत्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने आगे कहा कि यह समाज को दीमक की तरह धीरे-धीरे चाट रहा है और पूरी युवा पीढ़ी को अपने गर्त में लेकर उन्हें तबाह कर रहा है। उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान सरकार इसके खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के आधार पर आगे बढ़ रही है और इसे जड़ से खत्म करने के लिए वचनबद्ध है।
वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ महंगा
नई दिल्ली : तेल विपणन कंपनियों ने पिछले सितंबर की तरह इस बार भी 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस...
Read more