कर्नाटक, बेंगलुरू: नवग्रह जैन तीर्थ में जैन भिक्षु गुणधर नंदी महाराज ने अपने अनशन को वापस लेने का एलान किया है। उन्होंने कहा है कि राज्य के गृहमंत्री परमेश्वर से मुलाकाकत के बाद अपना अनशन वापस ले लिया है। गौरतलब है कि कर्नाटक में दिगंबर जैन मुनि आचार्य श्री कामकुमारा नंदी महाराज की हत्या का मामला ने काफी तूल पकड़ा था। हत्या के बाद आरोपियों ने उनके शव के टुकड़े कर बोरवेल में फेंक दिए थे।अनशन को वापस लेने का एलान करते हुए गुणधर नंदी महाराज ने कहा कि राज्य के गृह मंत्री जैन विकास बोर्ड के गठन और जैन समुदाय की अन्य मांगों को भी पूरा करने पर सहमत हुए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया है कि सरकार समुदाय के हितों के लिए काम कर रही है और मामले की जांच चल रही है। जैन भिक्षु ने यह भी कहा कि गृहमंत्री के अनुरोध के बाद मैनें अपना अनशन वापस ले लिया है।विपक्षी भाजपा वे मामले की गहन और निष्पक्ष जांच की मांग की है। साथ ही पार्टी ने जैन भिक्षु और युवा ब्रिगेड के सदस्य की हत्या की जांच के लिए दो टीमों का गठन किया है। ये घटनाओं से संबंधित सबूत जुटाएंगी। एक टीम में 11 सदस्य होंगे। इसका नेतृत्व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कतील करेंगे। वहीं, दूसरी टीम का नेतृत्व राष्ट्रीय महासचिव सी टी रवि करेंगे। इसमें 10 सदस्य होंगे।
युवाओं और छात्रों को नशे के खिलाफ जागृत करने पर डॉ. दिव्यज्योति सैकिया का प्रेरणादायक कार्यक्रम
असम, गुवाहाटी : असम के तिनसुकिया जिले में नशा, अंधविश्वास और कुरीतियों के खिलाफ 10 अलग-अलग स्थानों पर विद्यार्थियों एवं...
Read more