गोवा, पणजी : गोवा में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और इसके लिए प्रदेश में कई पार्टियां जोर-शोर से जुटी हुई हैं। इनमें दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (आप) भी प्रमुख दावेदार है।
पार्टी की ओर से कई चुनावी वादे किए जा रहे हैं। इसी श्रंखला में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भी गोवा की जनता से एक वादा किया है, जिसे लेकर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने उन्हें निशाने पर लिया है। गौरतलब है कि केजरीवाल ने चुनाव जीतने पर राज्य में मुफ्त तीर्थयात्रा का वादा किया है, जिसे सावंत ने अपनी योजना बताया है।
इसे लेकर सावंत ने कहा मैंने इसका (मुफ्त तीर्थयात्रा) एलान अपने बजट में किया था और मेरी इस योजना को अधिसूचित भी किया जा चुका है। इसका पंजीकरण भी शुरू हो गया है। वह (केजरीवाल) मेरी योजना की नकल कर रहे हैं। वह इसके आदी हैं।
वह एक कॉपी मास्टर हैं। मालूम है कि राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। राजनीतिक दल जनता को लुभाने के लिए तरह-तरह के वादे कर रहे हैं।