केरल, तिरुवनंतपुरम : स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के कार्यकर्ताओं ने केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को मट्टनूर में काले झंडे दिखाए। इसके बाद एसएफआई के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़पें हुईं, जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया।राज्यपाल कन्नूर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे और वहां से वायनाड की तरफ जा रहे थे। दरअसल राज्यपाल उसे परिवार से मिलने जा रहे थे, जिन्हें जंगली हाथियों ने मार दिया था। वायनाड की तरफ जाने के दौरान राज्यपाल को विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा। मट्टनूर शहर में कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़पे हुईं। इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए कुछ एसएफआई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। हालांकि इसपर वहां मौजूद अन्य कार्यकर्ता भड़क गए। उन्होंने पुलिस पर हिरासत में लिए गए कार्यकर्ताओं को पीटने का आरोप लगाते हुए उनके वाहनों को रोक लिया। कार्यकर्ताओं ने बताया कि यह प्रदर्शन जारी रहेगा।
बैठकों में अब नहीं होगा अधिकारियों के पदनामों का उल्लेख
हिमाचल प्रदेश, शिमला : हिमाचल प्रदेश के विभिन्न विभागों की बैठकों की कार्यवाही में अब अधिकारियों के नाम या पदनामों...
Read more