असम, गुवाहाटी: एक व्यापारी के अपहरण कांड में शामिल मुख्य आरोपी को पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश करते वक्त गोली मारी गई। आरोपी को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुवाहाटी के व्यापारी अजीत दास के अपहरण कांड में शामिल मुख्य आरोपी रेल निरीक्षक कंवलदीप सिंह सिद्धू है, उसे असम पुलिस ने कल ही गिरफ्तार किया था।
बताया जाता है कि यात्रा के दौरान आरोपियों ने पुलिस का हथियार छीन लिया और पुलिसकर्मियों पर गोलियां चला दीं।
इसके बाद पुलिस की ओर से की गई जवाबी गोलीबारी में मुख्य आरोपी सिद्धू गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया। यह घटना कार्बी आंगलोंग जिले के डोलडोली सुरक्षित वन क्षेत्र के पास हुई। इस बारे में अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जानकारी देते हुए विशेष पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने बताया कि पुलिस दल का भी मेडिकल कराया जा रहा है।
गौरतलब है कि 23 जून को गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के पास कालीबाड़ी इलाके में छह बदमाशों ने रेलवे पार्किंग के पट्टेदार कारोबारी अजीत दास को उसके घर से अगवा कर लिया था।
बाद में पता चला कि अपहरण के मामले में शहर के कम से कम तीन पुलिसकर्मी और गिरोह का एक फार्मासिस्ट शामिल था। अपहरणकर्ताओं की पहचान फॉरेस्ट गार्ड बटालियन के कांस्टेबल जितेन बेलुंग, होमगार्ड सूरज पाटर, फार्मासिस्टमोनेश्वर दास के रूप में हुई है। इसके अलावा दो और लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। उनकी पहचान संजू बरदलै और सत्यबरदलै के रूप में की गई है।