जम्मू कश्मीर, श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों के साथ हुए मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकी मारा गया, जबकि एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया। मुठभेड़ में सेना के तीन जवान घायल भी हुए। दो आम नागरिकों को भी हल्की चोटें आईं। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों को जिले के परिवान इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद तलाश एवं घेराबंदी अभियान चलाया गया।
आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोली चलाना शुरू कर दिया जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया और जैश ए मोहम्मद का एक आतंकी मारा गया। कुमार ने ट्वीट किया एक पुलिसकर्मी सेलेक्शन ग्रेड कॉन्स्टेबल रोहित छिब शहीद हो गए, जबकि सेना के तीन जवान घायल हो गए। दो आम आदमी भी घायल हुए हैं।
जैश ए मोहम्मद का एक आतंकी मारा गया। गौरतलब है कि नववर्ष की शुरुआत के साथ ही जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान लगातार जारी है। इस अवधि के दौरान कई आतंकवादी मारे गए हैं।