बंगाल, कोलकाता : भारत में 18वीं लोकसभा चुनाव 2024 अगले 19 अप्रैल से 7 चरणों में होंगे। इस भारतीय आम चुनाव की मतगणना और परिणाम की घोषणा 4 जून को की जायेगी। 2024 लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि केंद्र में कौन सी पार्टी सत्ता में आएगी। कौन होगा विपक्षी।इधर, लोकसभा चुनाव 2024 पर ध्यान केंद्रित करते हुए भारतीय विज्ञान और युक्तिवादी समिति (SCIENCE AND RATIONALISTS’ ASSOCIATION OF INDIA) के उपाध्यक्ष संतोष शर्मा ने उन सभी ज्योतिषियों, तांत्रिकों, योगियों, रेकी-ग्रैंडमास्टर्स, फेंग शुई विशेषज्ञों, ओझा, गूणिन और उपासक धर्मगुरु, बाबाजी या अलौकिक शक्ति के दावेदारों को 50 लाख रुपये की खुली चुनौती दी है जो ज्योतिषशास्त्र या अलौकिक शक्तियों की मदद से सटीक भविष्यवाणियां करने का दावा करता है।युक्तिवादी संतोष शर्मा ने खुली चुनौती है कि यदि कोई ज्योतिषी, तांत्रिक या अलौकिक शक्ति के दावेदार लोकसभा चुनाव 2024 से संबंधित 18 प्रश्नों का सटीक उत्तर भविष्यवाणियों के रूप में 2 जून 2024 तक दे सकता है। ध्यान दें, आम चुनाव 2024 के मतगणना और नतीजों की घोषणा 4 जून को होगी। इसके बाद यदि देखा गया है कि 2 जून से पहले ही युक्तिवादी समिति द्वारा पूछे गये 18 प्रश्नों का किसी ज्योतिषी, तांत्रिक या खुद को गॉडमैन बताने वाले ने सटीक भविष्यवाणी कर उत्तर दिया है तो उन्हें चुनौती जीतने पर 50 लाख रुपये दिये जाएंगे।ज्योतिषशास्त्र या अलौकिक शक्तियों की मदद से सटीक भविष्यवाणियां करने का दावा करने वालों के समक्ष युक्तिवादी समिति की ओर से चुनौती के तौर पर लोकसभा चुनाव 2024 से संबंधित निम्नलिखित 18 प्रश्न रखे गये हैं।प्रश्न-1 – बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) कितनी लोकसभा सीटें जीतेगी
प्रश्न-2 – आईएनसी (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस) कितनी लोकसभा सीटें जीतेगी
प्रश्न-3 – सीपीआईएम (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)) कितनी लोकसभा सीटें जीतेगी
प्रश्न-4 – बीएसपी (बहुजन समाज पार्टी) कितनी लोकसभा सीटें जीतेगी
प्रश्न-5-एनपीपी (नेशनल पीपुल्स पार्टी) कितनी लोकसभा सीटें जीतेगी
प्रश्न-6 – आप (आम आदमी पार्टी) कितनी लोकसभा सीटें जीतेगी
प्रश्न-7 – टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस) कितनी लोकसभा सीटें जीतेगी
प्रश्न-8 -राजद (राज्य जनता दल) कितनी लोकसभा सीटें जीतेगी
प्रश्न-9 – नरेंद्र दामोदरदास मोदी को कुल कितने वोट मिलेंगे
प्रश्न-10 – अमित शाह को कुल कितने वोट मिलेंगे
प्रश्न-11 – सोनिया गांधी को कुल कितने वोट मिलेंगे
प्रश्न-12 – राहुल गांधी को कुल कितने वोट मिलेंगे
प्रश्न-13- अभिषेक बनर्जी को कुल कितने वोट मिलेंगे
प्रश्न-14 – अधीर रंजन चौधरी को कुल कितने वोट मिलेंगे
प्रश्न-15-मोहम्मद सलीम को कुल कितने वोट मिलेंगे
प्रश्न-16 – अर्जुन सिंह को कुल कितने वोट मिलेंगे
प्रश्न-17 – रोहिणी आचार्य को कुल कितने वोट मिलेंगे
प्रश्न-18 – नोटा (NOTA) में कितने वोट डाले जायेंगे
बापू को अर्पित की गई श्रद्धांजलि
नई दिल्ली : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 155वीं जयंती है। इस मौके पर पीएम मोदी, नेता प्रतिप्रक्ष राहुल गांधी...
Read more