हिमाचल प्रदेश, कुल्लू : विजिलेंस ने कुल्लू में खाद्य सुरक्षा विभाग के कार्यालय में दबिश देकर सहायक आयुक्त व खाद्य सुरक्षा अधिकारी समेत तीन कर्मचारियों को होटल व्यवसायी से 1.10 लाख रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जांच अधिकारी के मुताबिक रिश्वत की राशि एक मामले को निपटाने के लिए ली जा रही थी। विजिलेंस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रिश्वत की राशि चपरासी से बरामद की गई।विजिलेंस के डीएसपी अजय कुमार के अनुसार होटल कारोबारी पदम चंद ने शिकायत दी थी कि सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा कुल्लू ने मनाली में उनके होटल में गलत ब्रांडेड पापड़, खाना पकाने के लिए असुरक्षित तेल रखने पर नोटिस जारी किया था। खाद्य, सुरक्षा और विनियमन अधिनियम 2011 के तहत जारी नोटिस के निपटान के लिए सहायक आयुक्त ने दो लाख रुपये की रिश्वत की मांग की। शिकायत पर विजिलेंस ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और शिकायतकर्ता ने अधिकारी के निर्देशानुसार रिश्वत की राशि उनके कार्यालय के चपरासी केशव राम को सौंप दी।
रियान पराग 3 मैचों के लिए होंगे कप्तान
असम, गुवाहाटी : आईपीएल 2025 के पहले तीन मुकाबलों में रियान पराग राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करेंगे। असम के बल्लेबाज...
Read more