गुवाहाटी। राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा 10 मई को सत्ता की बागडोर संभालने के बाद लगातार अपनी टीम को मजबूत करने में जुटे हैं। कल सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर कामरूप जिला उद्योग केंद्र के कार्यकारी निदेशक कुंतल मणि शर्मा को मुख्यमंत्री का विशेष कर्तव्य अधिकारी (ओएसडी) बनाया है।
वे कामरूप जिले के मिर्जा में कार्यरत थे। सबसे पहले उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव समीर सिन्हा को अपना प्रधान सचिव बनाया। इसके बाद घनश्याम दास को सचिव असम प्रशासनिक सेवा (एसीएस) अधिकारी सिमंत कुमार दास को संयुक्त सचिव एवं बनाया गया है।
एक अन्य एसीएसअधिकारी देव प्रसाद मिश्रा को मुख्यमंत्री का प्रधान निजी सचिव बनाया गया है।