असम, गुवाहाटी: प्रसिद्ध लेखक लखीनंदन बोरा की स्वास्थ्य स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है।
वे फिलहाल महानगर के एक्सेलकेयर अस्पताल के आईसीयू में चिकित्साधीन है। उन्हें कोविड-19 पॉजिटिव होने के बाद 20 मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें कोविड वार्ड में रखा गया है। वहाँ उनका इलाज चल रहा था और 24 मई को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें आईसीयू में स्थानांतरित किया गया है।
इस बीच अस्पताल प्रबंधन ने जानकारी दी है कि उनके स्वास्थ्य की स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। चिकित्सकों का एक दल बारीकी से उन पर नजर रखे हुए है।