बिहार, पटना : पूर्व रेलमंत्री ललित नारायण मिश्रा के पोते और कांग्रेस के पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा ने हाथ का साथ छोड़ लालटेन का दामन थाम लिया। पटना में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और तेजस्वी यादव ने उन्हें राजद की सदस्यता दिलाई। इसको लेकर तेजस्वी ने ट्टीट भी किया है। इस मौके पर तेजस्वी ने कहा कि खुशी की बात है कि बिहार का विकास चाहने वाले हमारी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। इससे पूरे बिहार में पार्टी मजबूत होगी।
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि राजद ऐ टू जेड की पार्टी है। यहां सबको मान और सम्मान जनक भागीदारी का पूरा अवसर मिलता है। उन्होंने कहा सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता मे विश्वास रखने वाले लोग एक जुट हो कर देश से नफरत करने वाली शक्तियों से लड़ाई कर रहे हैं और उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे। इस दौरान तेजस्वी ने भाजपा पर भी हमला किया। उन्होंने कहा कि पांच राज्य के चुनाव में भाजपा का सफाया होगा।
राजद की सदस्यता ग्रहण करने के बाद ऋषि मिश्रा ने कहा कि वह राजद के साथ बिहार में युवाओं की बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर सरकार से लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में काम करने का माहौल नहीं बचा है। ऋषि मिश्रा के पार्टी में शामिल होने पर राजद प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने खुशी जताते हुए कहा कि मिश्रा के आने से पार्टी को मिथिलांचल में मजबूती मिलेगी। गौरतलब है कि ऋषि मिश्रा पूर्व रेलमंत्री रहे ललित नारायण मिश्रा के पोते हैं।
जनवरी 1975 में समस्तीपुर बम विस्फोट कांड में उनकी हत्या कर दी गई थी। उन्होंने अपने दादा ललित नारायण मिश्रा की 100 वीं जयंती के मौके पर कांग्रेस से इस्तीफा दिया था।