नगालैंड, कोहिमा: नगालैंड सरकार ने राज्य में जारी लॉकडाउन को 30 जून तक के लिए बढ़ा दिया। उच्चाधिकार प्राप्त समिति (एचपीसी) के प्रवक्ता मम्होनलुमो किकॉन ने कहा कि राज्य में कोविड-19 की पॉजिटिव दर में गिरावट के बावजूद भी यह कदम उठाया गया है।
उनका कहना था कि हालात में सुधार तो हुआ है लेकिन पॉजिटिव की दर 5 प्रतिशत से नीचे नहीं आई है। लोगों को लॉकडाउन से परेशानी तो हो रही है लेकिन हमारे पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है।
लॉक डाउन की अवधि बनाना हमारी मजबूरी है। हालांकि उन्होंने संकेत दिया कि स्थानीय स्थिति के अनुसार प्रतिबंधों पर छूट दी जाएगी। मालूम हो कि इससे पहले 18 जून तक लॉकडाउन बढ़ाया गया था।